Truecaller से बचकर वरना आप का Contact list हो सकता है हैक
Truecaller ऐप का इस्तेमाल करते है। आपको बता दें कि यह  ऐसा ऐप है जो आपको अज्ञात लोगों के नाम बताता है जो भी आपके मोबाइल पर कॉल करता हैं। शायद आपको जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि आज Truecaller के 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है मतलब कि इतने लोगो ने अपने Mobile में Truecaller एप को डाउनलोड किया हुआ है।

Truecaller सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जैसे कि Android, IOS, Window, Blackberry और Symbian मतलब कि आप किसी भी OS का हैंडसेट का उपयोग करते हो आप Truecaller को आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

 Truecaller डाउनलोड करने के बाद Truecaller को Permission मिल जाती है। और वह हमारी Contact List को Access कर देता है। और हमारी Contact List में जितने भी नंबर होते है वह Sync के द्वारा अपने Server पर Upload कर देता हैं|

इस पर प्रोफाइल बनाने के बाद आपका Number Publicly Visible होता है। और जब आप ऑनलाइन होते है तो Truecaller में इसका पता चल जाता है।

 आपके Last Call की जानकारी भी इसमें दिख जाती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके निजी जानकारियों को कोई एप एक्सेस नहीं कर पाएं तो आपको इस एप से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि क्या पता भविष्य में कब कोई हैकर आपके डेटा में हैक कर सकते हैं।