Realme 8i Price in India: लॉन्च से पहले हुए कीमत का खुलासा
रियलमी 9 सितंबर को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन- Realme 8s 5G और Realme 8i लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से कुछ दिन पहले कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि रियलमी 8s 5G यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी ने यह भी टीज कर दिया है कि इस फोन में 8जीबी तक की रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 मिलने वाला है। रियलमी 8i की बात करें तो लाइव माइक्रोसाइट के मुताबिक यह फोन 6जीबी तक की रैम और MidiaTech Helio G96 चिपसेट के साथ आएगा।
रियलमी 8s 5G में फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार रियलमी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन की खास बात है कि कंपनी इसमें डाइनैमिक रैम एक्सपैंशन फीचर भी देने वाली है। इस फीचर के जरिए यूजर को फोन में 5जीबी वर्चुअल रैम का फायदा होगा। एक टिप्स्टर के अनुसार फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिलेंगे।
एक 16MP का कैमरा सेंसर होगा।
Display
लीक के मुताबिक, REALME 8I में एक 6.5-इंच की FHD+ LCD स्क्रीन होगी, जो 120HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह डिवाइस MEDIATEK HELIO G96 प्रोसेसर से लैस होगा। यह डिवाइस 5000MAH बैटरी से लैस होगा और 18W चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
0 टिप्पणियाँ