Free Fire रीडीम कोड 14 September 2021से सब को मिलेगा |

free fire max, free fire game, free fire, garena free fire, garena

Free Fire गेम में आज दिए गए रिडीम कोड्स की मदद से आप कई रोचक आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं जो कि गेम का मजा बढ़ा देंगे |

  Free Fire में Moco: Rebirth इवेंट चल रहा है, जिसमें डेवलपर्स ने नए कैरेक्टर मोको को इंट्रोड्यूस किया है। इस इवेंट में पैराशूट स्किन, सर्फबोर्ड समेत कई एक्सक्लूसिव थीम कॉस्मेटिक्स के लिए पास मिल रहे हैं, जो प्लेयर्स को काफी आकर्षित करते हैं। इसमें से ज्यादातर आइटम्स विभिन्न इवेंट्स में फ्री उपलब्ध हैं, जबकि कुछ के लिए प्लेयर्स को डायमंड इस्तेमाल करना पड़ रहा। ऐसा ही एक इवेंट Cyber Rocker Star है, जिसमें कई आकर्षक आइटम्स मिल रहा है |

Free Fire Redeem Codes 14 September 2021:- स्मार्टफोन में गेमिंग का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि यूजर्स अपना खाली समय इसी पर बिताते हैं. ऐसे में कई गेम्स भी बाजार में दस्तक दे रहे हैं और यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं. इन्हीं में से एक गेम है Free Fire और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर इसकी डाउनलोड संख्या से लगाया जा सकता है. इस गेम को भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है. Free Fire की खासियत है कि कंपनी इसे रोचक बनाने के लिए डेली Redeem Codes जारी करती है और इन Redeem Codes में मिलने वाले आइटम्स की मदद से आप गेम में अपना मिशन पूरा कर सकते हैं.


Free Fire गेम की एक और खासियत है कि इसे प्रीमियम स्मार्टफोन पर ही नहीं, बल्कि सस्ते और लो बजट रेंज वाले स्मार्टफोन पर भी खेला जा सकता है. यह एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करने में सक्षम है. इसमें मिलने वाले Redeem Codes गेम की रोचकता को बढ़ा देते हैं. बता दें कि अक्सर इस गेम में मिशन पूरा करने के लिए कुछ आइटम्स की जरूरत होती है जिसमें गन और कॉस्टयूम्स आदि शामिल होते हैं. ऐसे में यूजर्स को गेम में मिलने वाले डायमंड खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे होते हैं जो कि डायमंड खर्च नहीं करना चाहते. तो ऐसे यूजर्स Redeem Codes का उपयोग कर सकते हैं.


कंपनी डेली Redeem Codes जारी करती है और इनमें आपको कई आइटम्स मिलते हैं. जो कि गेम में मिशन पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं. ये Redeem Codes को कुल 12 अंकों के होते हैं, जिनमें अंग्रेजी के अल्फाबेट और कुछ नंबर्स शामिल होते हैं. आज यानि 13 सितंबर को भी कंपनी ने कुछ Redeem Codes जारी किए हैं. जो कि आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को अधिक बेहतर बनाएंगे.