जियो वाले के लिए खुसखबरी


हाल ही में जियो यूजर्स के एक बुरी खबर सामने आई है। और ये कि किसी अन्य ऑपरेटर की सिम पर कॉल करने से यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना पड़ेगा। या फिर उन्हें IUC रिचार्ज करवाना पड़ेगा जिसके बाद उन्हें अन्य ऑपरेटर पर कॉल करने के लिए फ्री मिन्ट्स मिलेंगे। यानी 399 के रिचार्ज के साथ आपको IUC रिचार्ज भी भरना होगा।


लेकिन अब यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। और वो 189 रुपए में 84 दिन के लिए फ्री डेटा और कॉल का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों के फायदे के लिए जियो ने ऑनलाइन रिचार्ज वॉलेट के साथ जबरदस्त कैशबैक ऑफर उपलब्ध कराया है।



कीमत में कटौती के बाद रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहा Vivo का ये फोन, खरीदने को उतावले हुए लोग
इस से यदि आप 399 रुपए वाला रिचार्ज करवाते हैं तो आप 2 से ₹210 तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम के माध्यम से रिचार्ज करने पर आपको ₹210 कैशबैक मिलेगा, जिसे आप अगले जिओ रिचार्ज के लिए यूज कर सकते हैं।

₹210 का कैशबैक हासिल करने के बाद आप 189 रुपए में 84 दिनों की वालिडिटी वाला प्लान पा सकते हैं जिसमे आपको 1. 5 जीबी डाटा हर रोज मिलता है।